आमेट

पनघट योजना नकारा साबित होने से भगवानपुरा निवासी पानी के लिए तरसे

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
पनघट योजना नकारा साबित होने से भगवानपुरा निवासी पानी के लिए तरसे
पनघट योजना नकारा साबित होने से भगवानपुरा निवासी पानी के लिए तरसे

आमेट । ग्राम पंचायत आगरिया के गांव भगवानपुरा निवासीयों ने प्रशासन से ग्राम मे विगत दो माह से बंद पडी पनघट को शुरु करवाने की मांग की। ग्राम के गोपीलाल कुमावत, ललित कुमावत, पारसमल कुमावत, दिनेश कुमावत, गुलाब चन्द भील आदि ने प्रशासन से मांग करतें हुए बताया कि गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा ग्राम मे शुरु की गई पनघट योजना जो ग्राम के लिए वरदान साबित हुई। परन्तु लॉकडाउन के दरमियान पनघट योजना की खराब हुई। इलेक्ट्रिक पावर मोटर ठीक करवाई थी जो करीब 2 माह बीत जाने पर भी अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। जिससे भगवानपुरा निवासी पानी के लिए दर दर ठोकरें खाने पर मजबुर हो रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासियों को हो रही है जो मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, वापी, वलसाड, बड़ौदा, इंदौर जैसे शहरों से अपनी रोजी रोटी कमाने हेतु यहां अपने घर- गांव लौट आए तथा अब उन्हें 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है और वह ऐसी स्थिति में वह पानी के लिए घर से बाहर निकलते हैं। घर के बाहर आतें ही लोकेशन बाहर की शेयर होने से उनको 5 हजार रूपए के जुर्माने के डर के मारे कही बाहर भी नहीं निकल पा रहे है। जिससे समस्त ग्रामवासीयो की मांग हैं कि पानी इस विकट परिस्थिति को व जून माह की तपती गर्मी को मध्य नजर रखते हुए पनघट योजना को आतिशिघ्र  ठीक कराकर राहत पहुंचाने की व्यवस्था करवायें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News