आमेट
Amet update : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह राठौड़ का सूरत के हवाई अड्डे पर प्रवासी भाईयों ने पुष्प वर्षा के साथ किया आत्मिय स्वागत
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट : कुंभलगढ़-आमेट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोक एवं जनप्रिय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह राठौड़ प्रवासी कार्यक्रम में शिरकत करनें सूरत (गुजरात) पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रवासी भाईयों ने पहुंच कुंभलगढ़ का एक ही सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह के गगन भेदी एवं पुष्प वर्षा कर आत्मिय स्वागत किया।
विधायक राठौड़ के भव्य स्वागत से और दिए गए मान सम्मान से अभी भूत हुए और कहा कि आपके इस मान सम्मान से वह आप अपनात्व की भावना से मुझे जन सेवा के पद पर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं और आप सभी को मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं। और मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका यह प्यार स्नेह और सदैव आशीर्वाद इसी तरह बना रहे।
राठौड़ आज सम्मान समारोह में लेंगे भाग
भाजपा प्रत्याशी व कुंभलगढ़-आमेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का सुबह 11 बजे तेरापंथ भवन उधना साउथ जोन एस एम सी आंफीस के समिप प्रवासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal