आमेट
आमेट परिक्रमा : कोरोना वैक्सीनेशन फेज 2 में 223 कार्मिकों को लगे टीके
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या की देखरेख में सरकारी कार्यालयों में फेज 2 के तहत कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण किया गया। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या ने पालीवाल वाणी को बताया राज्य चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट के द्वारा आमेट नगर के समस्त सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों का कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण के तहत नगर पालिका कार्यालय में 44, पुलिस थाना आमेट में 31, राजस्व कार्यालय में 34 तथा पंचायत समिति कार्यालय में 104 कार्मिकों के टीके लगाए गए। कुल 223 राजस्व अधिकारी एवं कार्मिकों के कोरोना वैक्सीनेशन के टीके लगाए जा चुके हैं। इस कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरीन वर्मा, बीपीएम सरिता जैन, भेरूलाल, जगदीश कुमार, सुमन जाटव, आशा सहयोगिनी दुर्गा बागवान आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406