आमेट

Amet news : आमेट के गांधी नगर क्षेत्र में पैंथर का आतंक, गाय के बछड़े को किया घायल

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : आमेट के गांधी नगर क्षेत्र में पैंथर का आतंक, गाय के बछड़े को किया घायल
Amet news : आमेट के गांधी नगर क्षेत्र में पैंथर का आतंक, गाय के बछड़े को किया घायल

● M. Ajnabee, Kishan paliwal 

आमेट : नगर पालिका क्षेत्र के गांधी नगर कॉलोनी में आर के स्कूल के सामने  प्रेम सिंह सिसोदिया  ने बताया कि बाड़े में दो गाय व दो बछड़े बंधे हुए थे कि बीती मध्य रात्रि को  पैंथर ने अचानक से हमला कर दिया। जिससे गायों के रम्भाने से पड़ोसी सुरेश चंद्र शर्मा व उनकी पत्नी घर के छत पर आए तो देखा की पैंथर बाड़े में बंधी हुई गाय व बछड़े पर हमला कर रहा है। जिस पर सुरेश चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ने छत से पत्थर बरसाए तथा कॉलोनीवासियों ने मौके पर पहुंच बीच बचाव किया । तथा पैंथर ने वहां से भगते हुए बछड़े का पेर और अन्य जगह से नोच लिया । जिससे गाय व बछडे घायल हो गये ।

घायल बछड़े को पशु चिकित्सालय लाकर प्राथमिक उपचार करवाया। कॉलोनी वासियों ने बताया की गांधीनगर कॉलोनी में पहले भी महाकाल मंदिर के समिप पैंथर को विचरण करते हुए देखा गया व 23 जनवरी को एक बछड़े का शिकार किया गया । जिसको लेकर गांधी नगर कॉलोनी के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया।

गांधीनगर कॉलोनी के सुमेर सिंह चुंडावत,कालू सिंह सिसोदिया, विजय सिंह सोलंकी, नरसिंह हरिजन, घनश्याम बंजारा,खेमराज हरिजन,रवि हरिजन,अर्जुन हरिजन आदि ने बताया कि  वन विभाग द्वारा पिंजरा भी लगाया गया। परन्तु पिज़रे में बकरा नहीं बांधा गया था ।जिससे पैंथर द्वारा गाय के बछड़े का शिकार करने की नीयत से घायल किया कॉलोनी वासियों द्वारा वन विभाग पर बेपरवाही का आरोप लगाया । कॉलोनी एवं कॉलोनी के आसपास पैंथर का मूवमेंट हमेशा देखा जा रहा है। इसलिए कॉलोनी वासियों में भय व्याप्त है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News