आमेट

Amet news : ख्वाजा गरीब नवाज अज़मेर जा रहे पैदल यात्रियों का आमेट में किया खेरमक़दम

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : ख्वाजा गरीब नवाज अज़मेर जा रहे पैदल यात्रियों का आमेट में किया खेरमक़दम
Amet news : ख्वाजा गरीब नवाज अज़मेर जा रहे पैदल यात्रियों का आमेट में किया खेरमक़दम

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ पैदल यात्री जो उदयपुर से चल कर सांय यहाँ आमेट अन्जुमन पहुंचे. उनका खेरमक़दम आमेट के पूर्व पार्षद ताहिर अली सोरगर, पूर्व सदर जाफ़र खान फ़ौजदार, अमीर मोहम्मद सोरगर, मुस्लिम महासभा के ब्लॉक उपाध्यक्ष आजाद शाह, अशफाक हुसैन सोरगर, जीलानी शाह, साहिल शाह आदि द्वारा किया गया. 

यहाँ मारू दरवाजा अन्जुमन गौसिया रिजविया में ठहराव एवम जल पान आदि की व्यवस्था की गई. जिसमें पैदल यात्री नाशीर खान, राशिद खान, हाज़रा बी, शबाना बेग़म, रिहाना बानू, रिजवाना बेग़म, रानी बानू, जोया बेग़म, साहिना खान, फरजाना बेगम, नफ़ीसा बी, रशीदा बेगम, जमीला बानू, अकीला, फरीदा बानू, वकीला बेग़म, अरमान, तनवीर खान, माहींन, हसीना, तन्विरा एवम बीटू आदि जो अपनी मन्नत पूरी होने से उदयपुर से अजमेर शरीफ पैदल चलकर अपनी मन्नत एवम ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ से अपने मुल्क के लिए अम्नो सुकून के वास्ते ग़रीब नवाज को पैदल चले जिसमे मासूम बच्चे मात्र आठ वर्ष ओर ग्यारह वर्ष के बीटू व अरमान भी पैदल यात्रा में शामिल है. इस दरमियान यह सभी यात्री रात्रि विश्राम कर गुरुवार अल सुबह अजमेर के लिए रवना हुए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News