आमेट

Amet news : गोपाल रेगर की मौत का मामला : सात दिन में आपराधिक गैंग के लोगों को नहीं पकड़ने पर आंदोलन की दी चेतावनी

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news :  गोपाल रेगर की मौत का मामला : सात दिन में आपराधिक गैंग के लोगों को नहीं पकड़ने पर आंदोलन की दी चेतावनी
Amet news : गोपाल रेगर की मौत का मामला : सात दिन में आपराधिक गैंग के लोगों को नहीं पकड़ने पर आंदोलन की दी चेतावनी

गोपाल रेगर की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नगरवासीयो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

आमेट. नगर के सर्व समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रक्षा पारीक को एक ज्ञापन देकर नगर के एक युवक की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।

 एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया कि दिनांक 4.मई.2024 को आमेट नगर में गोपाल रेगर पिता जमनालाल जाति रेगर जो एक विद्यार्थी हैं। दिनांक 01.05.2024 से उसे सोशल मिडिया द्वारा एक फोन आता है। जिसमें उसे अश्लील विडियों एवं फोटो के द्वारा धमकाया जाता है। और कहा जाता है कि अगर आप हमें पैसे नही देते है। तो आपके विडियों एवं फोटो सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया जायेगा जो कभी वो विडियों एवं फोटो वास्तविक में थे ही नहीं।

लेकिन उस अपराधी गैग द्वारा आमेट निवासी गोपाल रेगर को डराया एवं धमकाया गया जिससे घबरा कर गोपाल रेगर ने आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या करने से पूर्व युवक ने अपने परिवार की ईज्जत को देखते हुए 10,000/- रूपये उस अपराधी गैंग को ट्रासफर कर दिये थे। एवं उसके बाद भी उसे गैंग द्वारा उससे चार गुणा बड़ी राशि पुनः मांगी जा रही थी। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया हैं।

ज्ञापन में प्रशासन से मांग की है की साइबर विभाग राजसमन्द (राजस्थान) द्वारा एक टीम गठित करें । जिसमें गोपाल रेगर ने जिस ऑन लाईन पेमेन्ट डाला है। उसके ट्राजेक्शन आई.डी. की बिनाह पर उस गैग के व्यक्तियों को पकडा जा सके । एवं जिस कॉल से उसको फोन किया जा रहा था। एवं धमकाया जा रहा था। उसकी लोकेशन निकाल कर पिडित परिवार को न्याय प्रदान कराया जावें। क्योकि गोपाल रेगर उसके परिवार में सबसे बडा लडका हैं।

सरकार से निवेदन हैं कि पिडित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जावें। यदि 7 दिवस के अन्दर उन आपराधिक गैंग के व्यक्तियों को नही पकडा जाता है । तो आमेट सर्व समाज एवं रेगर समाज द्वारा एक उग्र आन्दोलन किया जावेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की रहेगी।

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन केलाश मेवाडा,मोहनलाल रेगर,मनोहर लाल रेगर,गोरधन रेगर,भैरूलाल रेगर,सुरेंश रेगर,नारायण लाल सालवी,शिव लाल, जमना लाल, भवंर लाल, निर्मल रेगर, किशन लाल, महेन्द्र सिंहं, चेतन, बन्टी, राजु, मुकेश रेगर, गोपाल रेगर, प्यारे लाल, मनोज बुनकर, लक्ष्मण लाल रेगर, हिम्मत खटीक आदि बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News