आमेट
Amet News : आमेट के चौराहे नगर पालिका की मेहरबानी से दिन में भी रोशन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर पालिका की बैपरवाही से नगर के मुख्य चौराहों पर दिनभर रोड़ लाईटों एवं बड़ी मास्क लाईट जलती रही है. प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के इन्द्राकोलोनी, लिकी रोड, लिकी चौराहे को रात को रोशन करनें वाली रोड एवं मास्क लाईटें नगर पालिका की लापरवाही दिनभर जल रही है.
वही दुसरी ओर विधुत विभाग के नगरपालिका में लाखों रूपयें विधुत बिल के बकाये चलने से विधुत विभाग ने रोड़ लाईटों के विधुत कनेक्शन भी काट दिये है, जो अब नगर मे एक चर्चा का विषय बनें हुए हैं.
M. Ajnabee, Kishan paliwal