आमेट

आमेट न्यूज़ : शातिर चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार : डीजे पिकअप व मोटरसाईकिल चोरीयों का पर्दाफाश

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट न्यूज़ : शातिर चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार : डीजे पिकअप व मोटरसाईकिल चोरीयों का पर्दाफाश
आमेट न्यूज़ : शातिर चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार : डीजे पिकअप व मोटरसाईकिल चोरीयों का पर्दाफाश

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. समीपवर्ती ग्राम सरदारगढ़ में करीब 10 दिन पूर्व एक घर के बाहर खड़ी महेन्द्रा पिंक अप डीजे वाहन की रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करनें के दर्ज प्रकरण पर अनुसंधान करते हुए आमेट पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सरदारगढ़ निवासी प्रार्थी पुरणमल पिता रामचन्द्र जाति माली उम्र 26 साल निवासी मालियो का मोहल्ला सरदारगढ़ ने थाने पर दिनांक 31.08.2024 को उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी महेन्द्रा पिकअप डीजे वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 43 जीए 4057 जो की मेरे घर के बाहर खडी थी। को दिनांक 31.08.2024 को रात्री मे कोई अज्ञात व्यक्ति डीजे संहित चुरा कर ले गया है।

बगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 204/2024 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 मे दर्ज किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान व डीजे पिकअप वाहन की तलाश प्रारम्भ की गई। दौराने तलाश पिकअप वाहन को लाटाडा गांव थाना सादडी जिला पाली से बरामद किया गया व चोरी करने वाले अभियुक्तगण रतन लाल पिता भंवरलाल जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी धनकपुरा पुलिस थाना आमेट, पूरण पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 20 साल निवासी धनकपुरा पुलिस थाना आमेट एवं हिम्मत पिता दौलतसिह राजपूत उम्र 20 साल निवासी धनकपुरा पुलिस थाना आमेट को गिरफतार किया गया।

जिन्होने दिनांक 31.08.2024 को कस्बा सरदारगढ से महेन्द्रा पिकअप डीजे वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 43 जीए 4057 को रात्री के समय चुरा कर ले जाना कबूल किया है। अभियुक्त रतन लाल कुमावत के खिलाफ पूर्व में भी 08 चोरी के प्रकरण दर्ज हो. अभियुक्त हाले दरजे का अपराधी है। अभियुक्तगणो ने दौराने पुछताछ इन्दौर, चितौडगढ, उदयपुर, गंगापुर, गुजरात इत्यादि ईलाको से दर्जनो मोटरसाईकिल व वाहन चोरी की घटना कारित करना कबुल किया है। अभियुक्तगणो से ओर सघन पुछताछ जारी है। जिसमे ओर वारदातो का पर्दाफाश होने की सम्भावना है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित टीम में नेमीचंद सउनि चोकी इंचार्ज सरदारगढ़, विरेन्द्र सिंह भाटी हेडकानि, चन्दन सिंह हेडकानि, भंवरसिह कानि, महेन्द्र सिंह,कानि, संदीप कानि, ब्रजमोहन शामिल थे।जिनके अथक प्रयास से उक्त चोरी की वारदात का पर्दाफाश हो सका।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News