आमेट
आमेट खबर : सरदारगढ के लाल मोहम्मद निजामी बने प्रांतीय प्रवक्ता
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । राजसमंद के पोक्सो न्यायालय के रीडर ग्रेड प्रथम लावा सरदारगढ़ निवासी लाल मोहम्मद निजामी को राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ का प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अजमेर में रविवार को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पद व गोपनीयता की शपथ ली। राजसमंद न्याय क्षैत्र के कर्मचारियों और आमेट नगर में खुशी की लहर छा गई।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️