अहमदाबाद
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती गोपी बाई पालीवाल का निधन
पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्कअहमदाबाद : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अहमदाबाद की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती गोपीबाई धर्मपत्नी श्री अमृतलाल जी पालीवाल (ग्राम. जनावद) का निधन कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 को हो गया. जिनका अंतिम संस्कार कल शाम 5 : 00 बजे, 218, महाशक्तिनगर, घाटलोड़िया, अहमदाबाद से वाडज मोक्षधाम हुआ. आप सर्वश्री देवीलाल पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं घनश्याम, आकाश, करण, हर्ष पालीवाल की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नरेश पालीवाल, श्री नरेश जोशी-जोधपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क..✍️