उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय गौरक्षक सेना ने की गौ हत्यारे प्रधान पर कठोर कार्यवाही की मांग

paliwalwani
राष्ट्रीय गौरक्षक सेना ने की गौ हत्यारे प्रधान पर कठोर कार्यवाही की मांग
राष्ट्रीय गौरक्षक सेना ने की गौ हत्यारे प्रधान पर कठोर कार्यवाही की मांग

फर्रुखाबाद इटावा : राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र पहलवान ने बातचीत करते हुए बताया कि गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष भैया ने बात की और कहा कि यह गौ का मांस हैं. और वहां का प्रधान काटन कर रहा है.

प्रधान के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. वरना देशभर में हमारी गौमाता की हत्या होती रहेगी और हिंदू संगठन मौन रहेगा मगर हमारा संगठन सड़को पर आकर संघर्ष ही नहीं करेगा अपितृ गौहत्या करने वालों को मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि गौहत्या करने वाले प्रधान पर कठोर कार्यवाही करें वरना हम अपने प्राण भी त्याग करने को तैयार हैं. 

शैलेंद्र पहलवान ने आगे कहा कि हमारी गौ माता सुरक्षित नहीं है, तो हम गौरक्षक कैसे सुरक्षित रहेंगे. कम्पिल थाना अध्यक्ष महोदय ने बचाया कसाइयों को और झूठी लिखी रिपोर्ट. आप सभी से अनुरोध है कि गौ माता को न्याय दिलाने की कृपा करें और जो आठ गांव हत्यारी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने करने की मांग की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News