उत्तर प्रदेश
आजमगढ़ जिले में मानवता शर्मसार वीडियो वायरल : युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा
Paliwalwaniआजमगढ़ जिले में मानवता शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा गांव में 20 वर्षीय युवक हरिश्याम निषाद के साथ गांव के लोगों द्वारा निर्वस्त्र कर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक हरिश्याम पर गांव की ही दलित लड़की के घर में घुसने का आरोप है। इस मामले में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर गांव के प्रधान सहित अन्य लोग मैनेज करने में लगे हुए थे।
ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
गांव में हुए इस अमानवीय घटना की सूचना गांव वालों ने थाने को भी देना मुनासिब नहीं समझा। गांव वालों की पिटाई से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं। SP का कहना है कि युवक के द्वारा घर में घुसने व लड़की पक्ष द्वारा जमकर मारपीट करने को लेकर दोनों पक्षों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत