उत्तर प्रदेश
सपा-कांग्रेस सरकार में चलती थीं गोलियां : मुख्यमंत्री योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना
paliwalwani
उत्तर प्रदेश :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सपा-कांग्रेस की सरकार में चलती थीं. अब भाजपा सरकार में रामभक्तों का स्वागत होता है.
सीएम ने पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पूर्वी यूपी में पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि अयोध्या में रामभक्तों पर पहले गोलियां चलती थीं, अब सरकार पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत कर रही है.
जब अच्छी सरकार होती है, तो वह जनता जनार्दन को सिर-माथे पर बैठाकर सेवा करती है. डबल इंजन की सरकार में विकास के साथ गरीब कल्याण भी है.