उदयपुर
परशुराम जयंति के लिए विप्र परिवारों को घर-घर जाकर आमंत्रित किया
Mahaveer Vyasउदयपुर। परशुराम जयंति के विभिन्न आयोजनों को भव्य रूप से आयोजन के क्रम में विप्र फाउण्डेशन एवं परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति के पदाधिकारी, युवा मंच, महिला मंच द्वारा विप्र परिवारों को घर-घर जाकर परशुराम जयंति के समस्त आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी, विफा जिलाध्यक्ष हि मतलाल नागदा के संयुक्त नेतृत्व में गौतम आश्रम, गुंदिया भैरू, रामद्वारा चैक, सुथारवाडा, धोली बावडी, तीज का चौक, संतोषी माता मंदिर, बाईजी राज का कुण्ड आदि क्षैत्रो में संपर्क किया । इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने उक्त क्षैत्रो में समस्त विप्र परिवारों को पीले चावल व पत्रक देकर समस्त आयोजन में भाग लेने एवं 22 अप्रेल को भव्य रूप से आयोजित विप्र युवा शंखनाद महारैली में विप्र युवाओं को विशेष रूप से भाग लेने हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर गुर्जरगौड समाज के अध्यक्ष राकेश जोशी, राजेश पंचोली, प्रदीप श्रीमाली, ओम शर्मा, गोविन्द पानेरी, चन्द्रशेखर जोशी, सुनिल त्रिपाठी महिला मंच की श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती ऋतु दुबे, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी, श्रीमती गंगा बाई सहित कई विप्र बंधु एवं महिलाएं उपस्थित थी । यह जानकारी भगवान श्री परशुराम आयोजन समिति के प्रदीप श्रीमाली ने दी।
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास ✍️
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ..