उदयपुर
शोक संदेश : रिटायर्ड शिक्षक श्री देवीलाल जोशी का निधन
paliwalwani.comमावली. नागदा ब्राह्मण समाज 16 खेड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं रिटायर्ड शिक्षक श्री देवीलाल पिता ब्रह्मलीन भुरीलाल जी जोशी का आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11 : 00 बजे निज निवास ग्राम भादवा (गाशा) तहसील मावली से भादवा मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री नरेश जोशी, गिरीश जोशी के पूजनीय पिताश्री थे. उक्त जानकारी श्री यशवंत जी नागदा पुजारी बोहरा गणेश जी उदयपुर एवं समाजसेवी श्री राजेश नागदा-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
नोट : कोरोना गाइड लाइन एवं शासन के निर्देशानुसार शोक संवेदना श्री नरेश जोशी के मोबाइल संवाद 9987377632 पर भी दे सकते हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.राजेश नागदा...✍️