धर्मशास्त्र

2024 में कब-कब पड़ेगा एकादशी का व्रत : जानें इस दिन का धार्मिक महत्व

paliwalwani
2024 में कब-कब पड़ेगा एकादशी का व्रत : जानें इस दिन का धार्मिक महत्व
2024 में कब-कब पड़ेगा एकादशी का व्रत : जानें इस दिन का धार्मिक महत्व

वैसे तो हिन्दू धर्म में ढेर सारे व्रत आदि किए जाते हैं.लेकिन इन सब में एकादशी का व्रत सबसे पुराना माना जाता है. हिन्दू धर्म में एकादशी के व्रत की बहुत मान्यता है.आइए जानते हैं 2024 में एकादशी की तिथि कब और किस दिन है. हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस बार यह 21 जनवरी 2024 को है. 

जानें, 2024 में एकादशी का व्रत किस किस दिन होगा

एकादशी 2024 तिथि : हिन्दू धर्म में एकादशी के व्रत को बहुत पवित्र और नियम वाला व्रत माना जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख शांति आती है और बरकत बनी रहती है. इस दिन इंसान से भूल से हुई गलतियां भी माफ हो जाती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि एकादशी के दिन व्रत, हवन, यज्ञ से भी अधिक फल देता है. हिन्दू धर्म में मान्यता यह भी है कि एकादशी का व्रत रखने से पूर्वज या पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. जल्द ही साल 2024 आने वाला है. इसलिए हम एकादशी के व्रत के तिथि की जानकारी आपके लिए लेकर लाए हैं. जिसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि 2024 में किस दिन आपको एकादशी का व्रत रखना है.

एकादशी 2024 तिथि

  • रविवार, 7 जनवरी 2024 सफला एकादशी
  • रविवार, 21 जनवरी 2024 पौष पुत्रदा एकादशी
  • मंगलवार, 06 फरवरी 2024 षटतिला एकादशी
  • मंगलवार, 20 फरवरी 2024 जया एकादशी
  • बुधवार, 06 मार्च 2024 विजया एकादशी
  • बुधवार, 20 मार्च 2024 आमलकी एकादशी
  • शुक्रवार, 05 अप्रैल 2024 पापमोचिनी एकादशी
  • शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 कामदा एकादशी
  • शनिवार, 04 मई 2024 वरुथिनी एकादशी
  • रविवार, 19 मई 2024 मोहिनी एकादशी
  • रविवार, 02 जून 2024 अपरा एकादशी
  • मंगलवार, 18 जून 2024 निर्जला एकादशी
  • मंगलवार, 02 जुलाई 2024 योगिनी एकादशी
  • बुधवार, 17 जुलाई 2024 देवशयनी एकादशी
  • बुधवार, 31 जुलाई 2024 कामिका एकादशी
  • शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 श्रावण पुत्रदा एकादशी
  • गुरुवार, 29 अगस्त 2024 अजा एकादशी
  • शनिवार, 14 सितंबर 2024 परिवर्तिनी एकादशी
  • शनिवार, 28 सितंबर 2024 इन्दिरा एकादशी
  • सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 पापांकुशा एकादशी
  • सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 रमा एकादशी
  • मंगलवार, 12 नवंबर 2024 देवुत्थान एकादशी
  • मंगलवार, 26 नवंबर 2024 उत्पन्ना एकादशी
  • बुधवार, 11 दिसंबर 2024 मोक्षदा एकादशी
  • गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 सफला एकादशी
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News