राज्य
शॉर्ट्स पहनकर गया तो बैंक ने नहीं दी एंट्री, शख्स की इस शिकायत पर मिला ये जवाब
Paliwalwaniकोलकाता के एक शख्स ने दावा किया है कि भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा ने उसे बैंक में प्रवेश नहीं करने दिया क्योंकि उसने शॉर्ट्स पहन रखे थे. शख्स का दावा है कि बैंक स्टाफ ने उससे फुल पैंट पहनकर आने को कहा. इस शख्स का नाम आशीष है और कोलकाता का रहने वाला है। उसने एसबीआई से शिकायत की और पूछा कि क्या बैंक में आने वाले ग्राहकों के लिए कोई ड्रेस कोड है। तो एसबीआई ने भी इस सवाल का जवाब दिया है।
आपको बता दें कि आशीष ने अपने ट्वीट में एसबीआई को टैग करते हुए कहा है कि मैं आज आपकी एक ब्रांच में शॉट पहनकर गया था. लेकिन मुझे बैंक के कर्मचारियों द्वारा फुल पैंट पहनकर वापस आने की जरूरत है, ऐसा कहा गया था. क्योंकि शाखा को उम्मीद है कि ग्राहक सभ्यता बनाए रखेंगे और उस वजह से आशीष ने एसबीआई को टैग किया और पूछा कि क्या कोई नियम है कि ग्राहक क्या पहन कर आ सकता है और क्या नहीं? आपको बता दे की आशीष के इस सवाल का जवाब देते हुए बैंक ने बताया कि ऐसा कोई ड्रेस कोड नहीं है.
SBI ने ट्वीट का रिप्लाई करते जबाब दिया की, हम आपकी चिंता को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। हम यह स्पष्ट करते है कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई नीति या निर्धारित ड्रेस कोड नहीं है। वे अपनी पसंद के अनुसार तैयार हो सकते हैं और सार्वजनिक स्थान जैसे के लिए स्थानीय रूप से स्वीकार्य मानदंडों/परंपरा/संस्कृति पर विचार कर सकते हैं।और इन सबके बाद आशीष के ट्वीट पर कई कमेंट आ रहे हे. कुछ लोग बैंक पर कमेंट कर रहे हे तो कुछ लोगो ने आशीष को पूरे कपड़े पहनकर बैंक जाने की सलाह दी है.