खेल

PCB क्रिकेट में भूचाल : बाबार आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा : शान मसूद टेस्ट क्रिकेट और शाहीन शाह अफरीदी टी20 कप्तान घोषित

Paliwalwani
PCB क्रिकेट में भूचाल : बाबार आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा : शान मसूद टेस्ट क्रिकेट और शाहीन शाह अफरीदी टी20 कप्तान घोषित
PCB क्रिकेट में भूचाल : बाबार आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा : शान मसूद टेस्ट क्रिकेट और शाहीन शाह अफरीदी टी20 कप्तान घोषित

PCB ने किया दो नए कप्तानों का ऐलान

  • बाबर आजम (Babar Azam) ने सभी प्रारूपों से पाकिस्‍तान के कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दे दिया है. अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए टेस्‍ट और टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान के नाम की घोषणा की है. शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। जबकि, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 कप्तान बनाया गया है.

  • 34 वर्षीय शान मसूद ने 30 टेस्ट मैचों में 1,597 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. शान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंत तक कप्तान नियुक्त किया गया है. शान 14 दिसंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे.
  • विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह तीनों फॉर्मेट से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं. हालांकि, बतौर बल्लेबाज वह पाक की तरफ से खेलते रहेंगे. वहीं, बाबर आजम के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 फॉर्मेट का कप्तान घोषित कर दिया है. 

बाबर आजम ने X पर पोस्ट लिखा, 'मुझे अच्छी तरह से याद है जब साल 2019 में पीसीबी ने मुझे कॉल किया और बताया कि मैं पाकिस्तान का कप्तान बन रहा हूं. पिछले चार साल में मैं मैदान के अंदर और बाहर कई उतरा-चढ़ाव वाले अनुभवों से गुजरा हूं लेकिन, मैंने पूरी शिद्दत से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की इज्जत और गर्व को कायम रखने की कोशिश की है. व्हाइट गेंद के सभी फॉर्मेट में नंबर वन बनना खिलाड़ी, कोच और मैनेजमेंट की मेहनत का नतीजा है लेकिन, मैं इस सफर में पाक क्रिकेट फैंस के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं.

बाबर आजम ने आगे लिखा,'मैं, आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पाकिस्तानी टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. ये एक मुश्किल फैसला था लेकिन, मुझे लगता है कि इसका सही वक्त आ चुका है. मैं बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा और नए कप्तान को पूरी मेहनत और लग्न के साथ सपोर्ट करुंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और एक अहम जिम्मेदारी दी.पाकिस्तान जिंदाबाद.

गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को नौ मैचों में से केवल चार जीत और पांच हार मिली थी. 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पाकिस्तान 5 नंबर पर रही थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News