रतलाम/जावरा

वैश्य समाज हमेशा मानवता के लिए सोचने वाला एक संस्कारित समाज है - श्रीमती गोस्वामी

जगदीश राठौर
वैश्य समाज हमेशा मानवता के लिए सोचने वाला एक संस्कारित समाज है - श्रीमती गोस्वामी
वैश्य समाज हमेशा मानवता के लिए सोचने वाला एक संस्कारित समाज है - श्रीमती गोस्वामी

श्री वीरेंद्र जैन ने किया 61 भी मर्तबा रक्तदान :  संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ रक्तदान शिविर 8 फरवरी 2022 को

मंदसौर : वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय  नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई. मंदसौर जिला मुख्यालय पर युवा इकाई के माध्यम से महू नीमच रोड स्थित चोधरी ट्रेक्टर्स शोरूम पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. जिसमें 100 से अधिक रक्त दानदाताओं ने रक्त परीक्षण करवाकर मौके पर रक्त वेंन में दोपहर तक 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंदसौर जिला पंचायत प्रधान श्रीमती प्रियंका गोस्वामी  के मुख्य आतिथ्य में हुआ. अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल (पत्रकार ) गरोठ ने की. विशेष अतिथि के रुप में मंदसौर जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी,  युवा इकाई संभाग प्रभारी डॉ आशीष अग्रवाल, महिला इकाई जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल मंचस्थ थे. 

वैश्य समाज देश के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हैं : समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रधान श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि वैश्य समाज एक संस्कारित समाज है, वैश्य समाज हमेशा मानवता के लिए सोचता है, समाज में एक संदेश देता है ओर सदैव प्रेरणादायक कार्य करता है तथा वैश्य समाज देश के प्रति एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन भी करता है. जब जब भी कोई आपदा आई तब तब वैश्य समाज ने संकट मोचन की भूमिका निभाई हैं. वैश्य समाज ने हमेशा मानव सेवा के हितार्थ पुनीत एवं पवित्र कार्य किए हैं. रक्तदान से बढ़कर अन्य कोई दान नहीं होता है. इसीलिए इसे रक्तदान महादान कहा जाता है, वैश्य समाज हमेशा से अन्य समाज को दिशा देने का कार्य करता है यह रक्तदान शिविर भी एक नई दिशा प्रदान करेगा. ऐसे आयोजनों से अन्य समाज व संगठन को प्रेरणा मिलती हैं. श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि लगातार सेवा प्रकल्प के माध्यम से वैश्य समाज मंदसौर जिला इकाई ने मंदसौर जिले में जिले में ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर तक ऊंचाइयां छुई है. सेवा प्रकल्प में वैश्य समाज का अन्य कोई सानी नहीं है. रक्तदान के लिए वैश्य समाज में शिविर लगाया तो बड़ी संख्या में रक्तदान हेतु वैश्य बंधु एवं मातृशक्ति भी यहा रक्तदान देने हेतु उपस्थित है. यह अपने आप में एक प्रेरणादाई कार्य है. रक्तदान करके किसी पीड़ित मानवता की सेवा करना भी एक सच्ची ईश्वरीय सेवा है.

किसी की जान बचाना महत्वपूर्ण कार्य : श्री जगदीश अग्रवाल

समारोह की अध्यक्षता करते हुए वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के संस्थापक स्वर्गीय  नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्य स्मृति में प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ रक्तदान शिविर का आज 8 फरवरी 2022 को आयोजन रखा गया है. मंदसौर जिला मुख्यालय पर युवा इकाई के माध्यम से अनेक युवाओं ने रक्तदान कर किसी की जान बचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है.

यादगार पलों में आप की भूमिका सराहनीय रही 

स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी ने दिया. आयोजन की रूपरेखा  युवा संभागीय अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल ने रखी. आरंभ में  अतिथियों ने कुलदेवी मां महालक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. अतिथियों का स्वागत युवा इकाई जिला अध्यक्ष राकेश दुग्गड़, जिला महामंत्री दिलीप सेठिया, आशीष बंसल, महिला जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, श्रीमती सुमित्रा चौधरी, श्रीमती उषा चौधरी, श्रीमती रंजना जैन, श्रीमती शिल्पा दुग्गड़ सुनीता मुजावदीया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वैश्य बंधुओं ने किया. कार्यक्रम का संचालन युवा इकाई जिला प्रभारी जगदीश काला ने किया तथा आभार जिला महामंत्री दिलीप सेठिया ने माना. समारोह में वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ परामर्शदातागण सत्यनारायण सोमानी, सूरजमल गर्ग चाचाजी, नंदकिशोर अग्रवाल, परमानंद अग्रवाल, जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम मांदलिया, सुरेश सोमानी, दाऊभाई विजयवर्गीय, रमेश काबरा, सत्यनारायण छापरवाल, ओम प्रकाश चौधरी, विनोद मेहता, गोविंद मुजावदिया, जगदीश गुप्ता, ओम सेठिया छतरी वाला, नरेंद्र त्रिवेदी, नरेंद्र चोधरी, जगदीश घाटियां, गौरव रत्नावत, जगदीश गर्ग सहित बड़ी सँख्या में गणमान्य जन एवं मातृशक्ति उपस्थित थी.

रक्तदान दाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर रक्त गौरव सम्मान से किया सम्मान 

वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के तहत रक्तदातागण सर्व श्री श्रीमती शिल्पा दुग्गड़, दीपक चौधरी, डॉ आशीष अग्रवाल, जगदीश काला, सिद्धार्थ अग्रवाल सीए, आशीष बंसल, सचिन पाटनी, महेश काबरा, सुनील पालीवाल, मुकेश गुप्ता, राज अग्रवाल, राकेश दुग्गड़, हनी अग्रवाल, प्रतिक मारू, अप्रेस  भंडारी, राकेश सुनार्थी, दीपक दास बैरागी, मोहित विश्वकर्मा, जितेंद्र मांदलिया, मधुसूदन शर्मा, सूर्य प्रकाश, नितिन धनोतिया, विमल नाथ योगी, कृष्णकांत मोदी, शंकेय पाटनी, विकास मेहता, धीरज बेड़ावत, मुरली पाटीदार, राहुल चौहान, सुमित वेद, उमंग अग्रवाल, वीरेंद्र जेन, जाफर अजमेरी, युवराज मंडेला, रौनक, नन्दकिशोर, विजयराज जैन, परवेज, निशाल, जितेंद्र गुप्ता, अर्जुन, नितिन, राकेश, रोहित, विष्नु का संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया.

रक्त वाहिनी सेवा में लगे स्टॉप का किया सम्मान

जिला चिकित्सालय मंदसौर द्वारा संचालित रक्तदान वेन के माध्यम से शिविर में सेवा देने वाले लैब टेक्नीशियन संदीप वर्मा, मंजूर अहमद, ललित परमार, निरंजन माथुर, थानसिंह घावरी, डॉक्टर अनुश्री लड्ढा, डॉक्टर वंशिका जैन का संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया.

रक्त वेन देखकर 61वी बार वीरेंद्र ने किया रक्तदान

चौधरी ट्रैक्टर्स पर आयोजित रक्तदान शिविर के तहत मंदसौर के अभिनंदन निवासी वीरेंद्र जैन सीतामऊ फाटक की ओर किसी कार्य से जा रहे थे. उन्होंने सड़क पर रक्तदान वेन खड़ी देख कर अचानक रुके और पूछा कि यहां पर क्या चल रहा जब उन्हें बताया गया कि यहां रक्तदान शिविर का कार्य चल रहा है, तो उन्होंने स्वेच्छा से अपनी गाड़ी  साइड में खड़ी की ओर 61वी बार रक्तदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News