रतलाम/जावरा

देश का राजा वही रहेगा, राजनीति में काफी उठापटक होगी : सावन व भादवा महीने में खूब वर्षा होगी : मां महिषासुर मर्दनी के पांडा श्री नागुलाल जी गायरी

जगदीश राठौर
देश का राजा वही रहेगा, राजनीति में काफी उठापटक होगी : सावन व भादवा महीने में खूब वर्षा होगी : मां महिषासुर मर्दनी के पांडा श्री नागुलाल जी गायरी
देश का राजा वही रहेगा, राजनीति में काफी उठापटक होगी : सावन व भादवा महीने में खूब वर्षा होगी : मां महिषासुर मर्दनी के पांडा श्री नागुलाल जी गायरी

पालीवाल वाणी ब्यूरो चीफ : जगदीश राठौर M. 9425490641

रतलाम. देश का राजा वही रहेगा, राजनीति में काफी उठापटक होगी. लड़ाई दंगे और एक्सीडेंट खूब होंगे. ऐसी ही अनेक भविष्यवाणी उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील क्षेत्र व जावरा मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम गोठड़ा स्थित मां महिषासुर मर्दनी के पांडा श्री नागुलाल जी गायरी ने 40 डिग्री तापमान की चिल चिलाती धूप करीब 15 हजार लोगों के बीच की. 

माताजी ने करीब 13 मिनट की भविष्यवाणी में बताया कि इस वर्ष गर्मी खूब रहेगी. आंधी तूफान का प्रकोप भी ज्यादा रहेगा. फल स्वरुप काफी नुकसान होगा. अग्निकांड भी खूब होंगे, ओलावृष्टि ज्यादा, लेकिन खंड-खंड बारिश होगी. सावन व भादवा महीने में खूब वर्षा होगी. आठ मावठे होंगे. बीमारियां ज्यादा होगी. 

लहसुन प्याज के भाव अच्छे रहेंगे. सोयाबीन में इल्ली पड़ेगी. टमाटर की पैदावार खूब होगी. गौरक्षा, बेटी रक्षा और ब्राह्मण रक्षा पर ध्यान देना होगा. राजनीति में उठापटक होगी, लेकिन राजा वही रहेगा. माताजी ने कहा कि इस कलयुग में बेटियां भी मनमानी कर पति कर रही, बेटी बाप को पहचान नहीं रही और बेटा बाप के साथ मारपीट कर रहा है, जिसका कोई इलाज मेरे पास नहीं है. 

माता जी की भविष्यवाणी सुनने के लिए मध्य प्रदेश के अनेक जिलों व समीप के प्रांत गुजरात, छत्तीसगढ़ व राजस्थान से भी माताजी के भक्त यह भविष्यवाणी सुनने आए. भविष्यवाणी सुनने के लिए गोठड़ा पहुंचे. शांतिलाल राठौर मामट खेड़ा वाले जावरा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि गोठड़ा माताजी गांव मुख्यमंत्री के ग्रह जिले का उज्जैन का है, जहां साक्षात माताजी विराजित है. इसलिए उज्जैन के महाकाल लोक की तरह गोठड़ा को महिषासुर मर्दनी लोक घोषित कर, इसे विकसित किया जाए. 

गोठड़ा निवासी 75 वर्षीय श्रीमती संपत बाई गहलोत ने मीडिया से कहा कि कई वर्षों से माता जी की सही-सही भविष्यवाणी हो रही है और हजारों लोग यहां आते हैं, ऐसा लगता है... जैसे यहां शादी विवाह हो रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News