रतलाम/जावरा

अपराधियों को टिकट मिलने पर 3 मर्तबा अखबार व टीवी चेनल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विज्ञापन देकर कारण बताना पडेगा : श्री अनिल भाना

जगदीश राठौर
अपराधियों को टिकट मिलने पर 3 मर्तबा अखबार व टीवी चेनल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विज्ञापन देकर कारण बताना पडेगा : श्री अनिल भाना
अपराधियों को टिकट मिलने पर 3 मर्तबा अखबार व टीवी चेनल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विज्ञापन देकर कारण बताना पडेगा : श्री अनिल भाना

 जगदीश राठौर 9425490641

  • 21 अक्टूबर 2023 को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा.
  • 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन फार्म भरे जा सकेगे.
  • संवेदनशील पोलिंग बूथो पर अतिरिक्त पुलिस बल मोजुद रहेगा.
  • अवैध व वैध हथियार भी थाने मे जमा कराने के निर्देश. 
  • हमारा प्रयास रहेगा की हर पोलिंग पर अधिक से अधिक मतदान हो.

रतलाम :

  • सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनिल भाना ने बताया कि रतलाम जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन मे विधानसभा चुनाव 17 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2023 मतगणना 2023 की तैयारी रूप से पूर्ण कर ली गई है. पुरे प्रदेश मे आदर्श आचार सांहिता लागु हो गई है. 21 अक्टूबर 2023 को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. तब से 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म भरे जा सकेगे. श्री भाना ने बताया कि नामांकन पत्रो की जाँच 31 अक्टूबर 23 को होगी तथा दिनांक 02 नवम्बर 23 तक नाम वापिस लिए जा सकेगें.

निर्वाचन अधिकारी श्री भाना ने बताया राजनीतिक पार्टियों को अपराधी उम्मीदवार बनाने पर उनके अपराध की जानकारी टीवी चेनल व समाचार पत्रो मे 03 बार विज्ञापन के माध्यम से अपराधिक प्रकरणों की देना आवश्यक रहेगी. मतदान जागरूकता के लिए पंचायत स्तर पर प्रयास किये जा रहै है. नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदान करने का महत्व बताते हुए समझाईश के साथ ही असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

अवैध व वैध हथियार भी थाने मे जमा कराने के निर्देश दे दिये गये ताकि चुनाव मे किसी प्रकार का तनाव न हो तथा शांति के साथ चुनाव सम्पन्न हो सके. श्री भाना ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार निर्वाचन या रजिस्ट्रेशन फार्म पोर्टल से आनलाइन ले सकेगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क भी आनलाइन भर सकेंगे. निर्वाचन फार्म रजिस्ट्रेशन अधिकारी के समक्ष निर्वाचन कार्यालय मे अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ निर्वाचन समय मे भर सकेंगे.

श्री भाना ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश नही कर सकेगा. सम्पत्ति निरूपण के अंर्तगत अबतक 2500 प्रकरण रजिस्ट्रर्ड किये गए है. जगह -जगह चैक पोस्टे कायम की गई है. जावरा यातायात प्रभारी सोनु वाजपेयी ने बताया कि अवैध टू व्हीलर  व फोर व्हीलर वाहन की चैकिंग की जा रही है तथा चालन भी बनाये जा रहे है.

श्री भाना ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरिके से करने तथा मतदाताओं की निष्पक्ष एवं निर्भय संपन्न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तेनाती की जाएगी. संवेदनशील पोलिंग बूथो पर अतिरिक्त पुलिस बल मोजुद रहेगा. मतदान के दो दिन पुर्व ही सभी संदिग्ध स्थानो लाज, होटलो की तलाशी लेकर पुलिसकर्मियों को तेनात कर दिया जावेगा ताकि मतदाता विशेष कर महिलाए निर्भिक होकर मतदान कर सके.

श्री भाना ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारि व जिला कलेक्टर से समय समय पर प्राप्त निर्देशो का पालन करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम मे परिवर्तन भी किया जा सकेगा. श्री भाना ने बताया कि 18 वर्ष के युवक युवतियों मे जो पहली बार अपने मत का सदपयोग करेंगे उनमे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. हमारा प्रयास रहेगा की हर पोलिंग पर अधिक से अधिक मतदान हो. मतदाताओं को असुविधा न हो इसलिए मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पर्याप्त मतदान केन्द्र स्थापित होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News