राजसमन्द

Paliwal-update : नेशनल यूथ आइकॉन श्री मनीष दवे को प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया ने किया सम्मानित

Indore Meri Pehchan
Paliwal-update : नेशनल यूथ आइकॉन श्री मनीष दवे को प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया ने किया सम्मानित
Paliwal-update : नेशनल यूथ आइकॉन श्री मनीष दवे को प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया ने किया सम्मानित

बामन टुकड़ा. Indore Meri Pehchan...राजसमंद के बामन टुकड़ा में निवास करने वाला पालीवाल समाज को गौरवान्वित करते हुए अपने संघर्षों के बलबूते आज चारों तरफ महक रहा हैं. हम बात कर रहे है एक ऐसे नौजवान नेशनल यूथ आइकॉन श्री मनीष दवे की. जिसमें काम करने का जूनून संवार हैं. अपने काम से गांव-गांव में शासकीय योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिजनों को दिला रहा है, वही भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का भी काम रहा हैं. ज्ञापित समारोह राजसमंद में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दिया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया, नेता उप प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विधायक दीप्ति माहेश्वरी धन्यवाद ज्ञापित समारोह राजसमंद में सम्मानित किया गया. श्री मनीष दवे को स्वागत सम्मान के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इकलाई पहनाकर स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा सांसद दिया कुमारी ने एकलाई और श्रीनाथ जी की मनमोहक सुंदर तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गयात्र आज अपनी खुशी का इजहार करते हुए श्री मनीष दवे ने कहा कि मुझे जो सम्मान दिया मैं उसे जीवन भर नहीं भूलूंगा. में विशेष रूप से सांसद महोदया दिया कुमारी, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का तहेदिल से आभारी रहुंगा तथा आप दोनों का आशीर्वाद - स्नेह सदैव बना रहे, 

बता दे कि : Paliwal-update नेशनल यूथ आइकॉन श्री मनीष दवे को पूर्व में कई बार सम्मान भी मिल चुका हैं. मनीष दवे वही हैं जिसे बामन टुंकड़ा को 12 अगस्त 2021 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल यूथ आईकॉन अवॉर्ड दिया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राजे सिंधिया राजसमंद सांसद दिया कुमारी, विधायक दीप्ति माहेश्वरी एवं तमाम बीजेपी के बड़े लीडरों की ढेर सारी बधाइयां प्राप्त हुई. इस मौके पर भी विधायक दीप्ति माहेश्वरी, बहादुर सिंह, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, हितेश जोशी मोरचना, पर्वत सिंह आशिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं समस्त बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर आशीर्वाद प्राप्त करने से ही आज नया मुकाम हासिल किया. 

नेशनल यूथ आइकॉन श्री मनीष दवे को प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया ने किया सम्मानित

ये खबर भी पढ़े : पालीवाल अपडेट : अखिल भारतीय पालीवाल समाज मेवाड़ की बैठक बामन टुकड़ा में होगी.

● Indore Meri Pehchan...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News