राजसमन्द

Paliwal-update : अखिल भारतीय पालीवाल समाज मेवाड़ की बैठक बामन टुकड़ा में होगी

प्रकाश प्रजापति
Paliwal-update : अखिल भारतीय पालीवाल समाज मेवाड़ की बैठक बामन टुकड़ा में होगी
Paliwal-update : अखिल भारतीय पालीवाल समाज मेवाड़ की बैठक बामन टुकड़ा में होगी

बामन टुकड़ा. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित (बड़ा भाणूजा) एवं महामंत्री श्री तुलसीराम बागोरा ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ की आगामी बैठक दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को प्रात : 10 : 00 बजे ग्राम. बामन टुकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान में कोरोना गाइड लाइन की पालना में आयोजित की जा रही हैं. जिसमें समाज सुधार को‌ लेकर एवं आगामी दिनों में किए जाने वाले समाज के विकास के कार्यों पर विचार विमर्श चर्चा की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रत्येक हर 10 परिवार पर चुने हुए प्रतिनिधि मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को अनिवार्यता रूप से इस बैठक में उपस्थिति करवाना अनिवार्य हैं. जिसमें समाज की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चाएं वार्तालाप होगी. अत : समाज के चुने हुए प्रतिनिधियों से निवेदन है कि इस बैठक में सभी अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराएं. सभी समाज बंधु इसी मैसेज को सूचना समझें एवं निमंत्रण समझे आपके विचारों से समाज में नए आयाम एवं गतिविधियों मैं सहयोग रहेगा. बता दे : कोविड-19 कोराना काल में लंबे समय की अवधि से समाज की सामूहिक रूप से बैठक का आयोजन नहीं हो सका. इसलिए आप सभी समाज मान्यवरों को विनम्र निवेदन है कि समाज की महत्वपूर्ण बैठक में आप सभी समाज महानुभवों की उपस्थिति करवाना अनिवार्य है. गांव की एवं समाज की कोई समस्या हो या समाज सुधार संबंधी कोई बात हो तो अपना प्रस्ताव व प्रार्थना पत्र गांव के माध्यम से दिनांक 26 सितंबर 2021 तक महामंत्री श्री तुलसीराम बागोरा, श्री भंवरलाल बाबूजी गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद एवं अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित बड़ा भाणुजा को विधिवत रूप से दे सकते हैं. 

● नोट : बैठक में उपस्थित होने वाले सभी‌ समाज महानुभवों से निवेदन है कि मास्क लगाकर अवश्य पधारें एवं दो गज की दूरी बनाए रखें. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालना करना अनिवार्य हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.प्रकाश प्रजापति...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News