राजसमन्द
पालीवाल समाज धर्मशाला चारभुजा में आज बैठक : श्रीमती लीलादेवी पालीवाल प्रकरण
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalचारभुजा । 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज के सभी गांव वालों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 25 जून 2020 को सुबह 11.00 बजे पालीवाल समाज धर्मशाला चारभुजा, राजस्थान पर आयोजित की जा रही है। जिसमें समस्त 24 श्रेणी के सदस्यों को आमंत्रित कर केलवा में भामाशाह श्री जगदीश पालीवाल ने श्रीमती लीलादेवी पालीवाल को जला कर हत्या करने के मामले में चर्चा होगी। इस प्रकरण में केलवा समाज के अध्यक्ष द्वारा श्री जगदीश पालीवाल को बचाने की लगातार प्रयास करने पर उनके विरूद्व कठोर शब्दों में निंदा प्रस्ताव पास हो सकता है। पूरे प्रकरण में कई जिम्मेदारों की मौन प्रवृत्ति ने समाज के युवाओं को मजबूर कर दिया है कि पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए उच्चस्तर पर उठाने पर चर्चा हो सकती है। श्रीमती लीलादेवी पालीवाल के पीहर पक्ष ने उक्त मीटिंग बुलाकर सभी समाजजनों से सादर अपील की है कि आओ मिल कर समाज को बचाये ओर समाज में जो निंदनीय घटना होती है,उस पर बात करे और भविष्य मे समाज की प्रतिष्ठा धूमिल ना हो अथवा समाज जन का विश्वाश समाज के निर्णयो पर बना रहे एवं सम्पुर्ण समाज को बानाऐ रखने के लिए एक कदम उठाना बहुत आवश्यक है। एक कदम समाज की बहन, बेटी, बहु, की आवाज आज नही तो फिर कभी नहीं।
नोट : आप सभी अपने मुंह पर मास्क लगाकर हाथों को सैनिटाइज करके सोशल डिसटेंस का पालन करना अनिवार्य है।
बैठक स्थान : 24 श्रेणी पालीवाल समाज धर्मशाल चारभुजा, राजस्थान
निवेदकः.....पिहर पक्ष
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406