राजसमन्द
मंड़ावर : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नानी बाई जोशी का निधन
Paliwalwaniमंडावर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मंड़ावर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नानी बाई धर्मपत्नी श्री देवीलाल जी व्यास का आकस्मिक निधन रात्रि 1 : 00 के लगभग हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 19 फरवरी 2022 को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास मंड़ावर जिला राजमसमंद से मंड़ावर मोक्षधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप श्री कुंदन व्यास की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी श्री वैभव जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.