राजसमन्द

राजपूत चेतना मंच राजसमंद की मुहिम से आर्थिक कमजोर परिजनों को मिली मदद

Paliwalwani
राजपूत चेतना मंच राजसमंद की मुहिम से आर्थिक कमजोर परिजनों को मिली मदद
राजपूत चेतना मंच राजसमंद की मुहिम से आर्थिक कमजोर परिजनों को मिली मदद

राजसमंद : (बसन्त सिंह ऊँठड़...)

राजपूत चेतना मंच राजसमंद की मुहिम के द्वारा कल दिनांक 5 मार्च 2023 को आर्थिक मदद हेतु लंबे समय से बीमार चल रहे शिशोदा (मोकेला) निवासी स्वर्गीय भेरू सिंह परमार के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजपूत चेतना मंच द्वारा पीड़ित परिवार को 26600 -/(छब्बीस हजार छःसौ रुपये) की आर्थिक सहयोग प्रदान कर समाजसेवा का नेक कार्य किया. 

इस मौके पर राजपूत चेतना मंच के अध्यक्ष श्री शंकर सिंह जी खरवड, अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा राजसमंद तहसील अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चदाणा फरारा, शिशोदा सरपंच श्री भगवान सिंह चदाणा, पूर्व अध्यक्ष श्री पंकज सिंह कडेचा, श्री बंसी सिंह चदाणा, कोषाध्यक्ष अभय सिंह चदाणा, सचिव बाबू सिंह खरवड़, अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत युवा संगठन के महासचिव बसंत सिंह ऊंठड, देवी सिंह खरवड़, डूंगर सिंह परमार, अर्जुनसिंह चदाणा शिशोदा तथा मंच के अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामवासी सहित समाजबंधु मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News