राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भूरीबाई पालीवाल का निधन
Paliwalwaniराजसमंद. पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भूरीबाई धर्मपत्नी श्री रूपलाल जी पालीवाल का (पीपरड़ा) आज दिनांक 18 सितंबर 2022 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 19 सितंबर 2022 सोमवार को सुबह 8 बजे निज निवास ग्राम. पीपरड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से सोरडाई मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री पुष्कर पालीवाल की पूजनीय बड़ी मम्मी एवं हिमांशु पालीवाल, कुणाल पालीवाल की दादीजी एवं जगदीश दवे (मातेश्वरी डेरी), किशनलाल दवे की बहन एवं भेरूलाल दवे एवं दिनेश दवे की बुआजी थी। उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को आशीष मांगीलाल जी जोशी एवं नरेंद्र बागोरा ने दी।