राजसमन्द

श्रीमती पुष्पा देवी पुरोहित का निधन- अंतिम यात्रा कल

मनीष पालीवाल ✍?
श्रीमती पुष्पा देवी पुरोहित का निधन- अंतिम यात्रा कल
श्रीमती पुष्पा देवी पुरोहित का निधन- अंतिम यात्रा कल

खमनोर (राज.)। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी खमनोर की समाजसेविका श्रीमती पुष्पा देवी पति हिम्मत जी पुरोहित (हाल मुकाम मुबंई) निवासी खमनोर राज. का आज दिनांक 18 मार्च 2017 निधन हो गया। अंतिम यात्रा दिनांक 19 मार्च 2017 रविवार को सुबह 10 बजे निवास स्थान खमनोर राजस्थान से खमनोर मुक्तिधाम जाएगी। *श्रीमती पुष्पा देवी को श्रद्वाजंलि अर्पित* मनीष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पुष्पा देवी पुरोहित को समाजसेवा के लिए जाना जाता था और वे जीवनभर अपने क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित रहीं। पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल समाज 24 श्रेणी खमनोर के मुकेश राही, मुकेश पालीवाल, हिरालाल कटारा, हरिश पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, ललीत पुरोहित, हरलाल पालीवाल, रमेश उपाध्याय, घनश्याम पालीवाल, अभिभाषक भरत पालीवाल, पत्रकार सुधीर पुरोहित, देवकिशन पालीवाल, राकेश पालीवाल,, नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कमल मानव ने दिवंगत आत्मा की शाति तथा शोकाकुल पुरोहित परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- मनीष पालीवाल ✍?

www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News