राजसमन्द
छात्रसंघ चुनाव मे की गई धांधली पर कार्यवाही की मांग
kamlesh paliwalराजसमंद। जिला कांग्रेस कमेटी एव जिला एनएसयूआई द्वारा सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई धांधली के विरोध में तथा उपखण्ड अधिकारी राजन्द्र प्रसाद अग्रवाल को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय व्यख्याता एव निर्वाचन अधिकारी निर्मला मीणा ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए एबीवीपी के प्रत्याशी को अध्यक्ष पद पर जीत दिलाई। निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास सोनी, महासचिव दिलीप जोशी, पार्षद अशोक टांक, राहित पंचोली, युकां नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सचिव हरजेन्द्रसिंह चौधरी, सुन्दरलाल कुमावत, नानालाल सार्दुल, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश भार्गव, घनशाम बागोरा, आनंदसिंह चौहान, नरेंद्र पुर्बिया, आनंद पालीवाल, राजेंद्र गौरवा, अजय सिंह, निखिल पालीवाल, प्रेम शंकर गुर्जर, जीतेन्द्र सिंह चौहान, दयाल टांक, हर्ष टांक वृंदा चंद्रावत, कुलदीप पालीवाल, मयूर खत्री आदि उपस्थित थे। न्यूज सर्विस