राजस्थान
श्री हरगोविंद पालीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री बाबुलाल पालीवाल कोषाध्यक्ष बने
Narendra Paliwal, Nanalal Joshi...✍️जेसलमेर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज कुलधरा का पुन : निर्माण समिति का गठन हूआ। जिसमें सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल कांकरोली, उपाध्यक्ष भेरूलाल पालीवाल, जैसलमेर कोषाध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल रेवडी, सहकोषाध्यक्ष भंवरलाल पालीवाल, प्रचारमंत्री सजय पालीवाल चेराई (पालीवाल वाणी के पत्रकार), संयोजक राम पालीवाल कोटा एवं निर्माण समिति के सदस्य जीवन जी कांकरोली, सजय पालीवाल रेवाड़ी, फुसाराम झितड़ा, मधुसूदन पालीवाल चित्तौड़गढ़, रामचंद्र पालीवाल, डॉ भँवर हिरावत, जसवंत पालीवाल, मनोज पालीवाल उदयपुर, देवकरण पालीवाल काकेलाव, गणपत जी, महेश पालीवाल बाप सरपंच प्रतिनिधि, गणेश जी जैसलमेर, पकंज जी बिकानेर, श्रवण जी भटिंडा, दिनेश जी पचपदरा, छगन पालीवाल चेराई, दिनेश जी सिंगोली, रवि जी बाड़मेर, योगेश जी भोले नजफगढ़ दिल्ली, लीलाधर पालीवाल होपालडी, जिग्नेश पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, गगावास भावनगर, गुजरात को कमेटी का सदस्य बनाया गया। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज कुलधरा निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष श्री बाबूलाल पालीवाल रेवडी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कमेटी का विस्तार पूरे भारतवर्ष में किया जाएगा। आगामी बैठक में पदवार पदों की सूची जारी की जाएगी। सामाजिक कार्यों में प्राथमिकता प्रदान करने वालों का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल कांकरोली, उपाध्यक्ष भेरूलाल पालीवाल की सहमति से पदवार दायित्व सौंपा जाएगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*