राजस्थान
रक्त दान के साथ अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम शुरू : कार्यक्रमों के प्रति अग्रवाल परिवारों में उत्साह
Anil Bagora-Auysh Paliwal
● वर्चुअल तकनीक से होने वाले कार्यक्रमों उत्साह
● थैलेसिमिया रोग से पीडि़त बच्चों को भी मिलेगा रक्त : मित्तल अस्पताल की अनुकरणीय पहल
अजमेर । (एस.पी.मित्तल...) कोरोना काल की बंदिशों के बीच अजमेर में 11 अक्टूबर से अग्रसेन जयंती के विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। जयंती के कार्यक्रम 18 अक्टूबर तक चलेंगे। जयंती की शुरुआत पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल में आयोजित रक्त दान शिविर से हुई। इस शिविर का शुभारंभ संपादक ब्लॉगर एसपी मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि अशोक पंसारी, सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर श्री अग्रसेन युवा समिति की ओर से आयोजित हुआ। समिति के अध्यक्ष संदीप बंसल और मनोज गर्ग ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर गत 18 वषों से रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में कोई एक हजार अग्रवाल रक्त दाता रक्त दान कर रहे हैं। समाज के ऐसे बहुत से युवा हैं जो प्रतिवर्ष जयंती पर ही रक्त दान करते हैं। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण का प्रकोप हैं, लेकिन युवाओं के उत्साह को देखते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें मित्तल अस्पताल के निदेशक मनोज मित्तल की सक्रिय भूमिका रही है। चूंकि इन दिनों रक्त देने वालों की कमी हो गई है, इसलिए थैलेसिमिया रोग के बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। ऐसे में बच्चों की पीड़ा को देखते हुए मित्तल अस्पताल के प्रबंधन के निर्णय लिया कि अग्रसेन जयंती पर एकत्रित रक्त में से कुछ यूनिट रक्त थैलेसिमिया रोग के बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा। मित्तल अस्पताल की यह अनुकरणीय पहल है। मालूम हो कि थैलेसिमिया रोग से पीडि़त बच्चों को जल्दी जल्दी नए रक्त की जरुरत होती है। ऐसे बच्चों को सरकारी अस्पतालों में ही नि:शुल्क रक्त मिलता है। मित्तल अस्पताल की इस पहल का अजमेर थैलेसिमिया सोसायटी के अध्यक्ष ईश्वर पारवानी ने आभार जताया है। मित्तल अस्पताल में भी ज़रूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।
जयंती के विभिन्न कार्यक्रम : कोरोना काल को देखते हुए इस बार अग्रसेन जयंती के विभिन्न कार्यक्रम वर्चुअल तकनीक से हो रहे हैं। ऑनलाइन पद्धति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले आईटी विशेषज्ञ मनीष गोयल और अनुपम गोयल ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अग्रवाल परिवारों में भारी उत्साह है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए गूगल फार्म पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/oPWriZyy6hoySYTq9 पर रजिस्टेशन करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2020 के फेसबुक पेज https:// www.facebook.com/groups/ AKHILBHARTIYAAGARWALSAMAJ/?ref=share से भी जुड़ा जा सकता है। प्रतियोगिताओं सिर्फ अजमेर शहर के अग्रवाल परिवार के सदस्य ही भाग ले सकते हैं। कार्यक्रमों के बारे में ओर अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9928086468 पर मनीष गायेल तथा 9214429399 पर अनुपम गोयल से ली जा सकती है। 12 अक्टूबर को रंगोली और ड्रॉइंग प्रतियोगिता, 13 अक्टूबर को डांस एवं एकल गान प्रतियोगिता होगी इसी दिन लोहागल रोड स्थित श्रीपुष्कर गो आदि पशुशाला में हवन कार्यक्रम होगा। शहर भर की गौशालाओं में गौमाताओं का चारा उपलब्ध करवाया जाएगा। 14 अक्टूबर को फेंंशी डे्रस, मिमिक्री प्रतियोगिता, 15 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 16 अक्टूबर को हाऊजी प्रतियोगिता होगी। 17 अक्टूबर को अग्रवाल परिवार अपने घरों पर ही पांच पांच दीपक जलाएंगे। 18 अक्टूबर को सब खेलों सब जीतो प्रतियोगिता होगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406