राजस्थान
परशुराम जन्मोत्सव में ब्राह्मण समाज से अपील
Sanjay Paliwalपोकरण। परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने जोरदार तरीके से जनसंपर्क किया गया। जिसमें सर्वश्री राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री अखिलेश दवे, महामंत्री संतोष पालीवाल, लवां एवं फतेहलाल पालीवाल ने बड़ली गांव जाकर 27 अप्रैल शाम 5 बजे होने वाले परशुराम जयंती समारोह पोकरण एवं 30 अप्रैल सुबह 10 बजे स्वर्ण नगरी जैसलमेर में होने वाले प्रभु परशुराम जन्मोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या ब्राह्मण समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि प्रभु परशुराम के कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को सफल बनाने आग्रह किया।
www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...