अन्य ख़बरे
सोशल मीडिया पर वायरल : शादी पर दोस्त ने की ऐसी गलती कि दूल्हे ने स्टेज से जाने को कह दिया!
Paliwalwani
भारतीय शादियां कमाल ही नहीं, बल्कि लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन जाती हैं. दरअसल, कभी-कभार शादियों में रिश्तेदार और दोस्त ऐसा करानामा कर देते हैं कि दूल्हा और दुल्हन दोनों टेंशन में आ जाते हैं, और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इंस्टाग्राम पर ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है।. दूल्हे के दोस्त का लड़खड़ता अंदाज देख बहुत से लोगों की हंसी ही नहीं रूक रही. दरअसल, दूल्हे के दो दोस्त स्टेज पर नोट उड़ा रहे थे कि तभी एक अपना संतुलन खो देता है और दूल्हे पर गिर पड़ता है. इसके बाद माहौल ही नहीं, दूल्हे के जज्बात भी बदल जाते हैं, और वो फ्रेंड को स्टेज से जाने का बोल देता है! इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे के दो दोस्त स्टेज पर नोट उड़ा रहे हैं. इस बीच अचानक एक दोस्त का संतुलन बिगड़ जाता है, और वह दूल्हे पर गिर पड़ता है. दुल्हन शख्स को गिरता देख खुद को साइड कर लेती है. दोस्त की ये हरकत देख दूल्हे को गुस्सा आ जाता है. हालांकि, वो अपने यारों को कुछ नहीं कहता. बस स्टेज से जाने का इशारा करता है. हालांकि, बंदा तुरंत दूल्हे से माफी मांगते हुए उसके सिंहासन की एक तरफ बैठ जाता है.