अन्य ख़बरे

अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ : पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापा मारा-13 महिलाओं का रेस्क्यू

Paliwalwani
अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ : पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापा मारा-13 महिलाओं का रेस्क्यू
अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ : पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापा मारा-13 महिलाओं का रेस्क्यू

सिंगरौली :

सिंगरौली जिले में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई कर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 13 युवतियों को पकड़ा है। यह युवतियां असम, नागालैंड, उड़ीसा, कोलकाता और अन्य राज्यों से लाई गई थीं।

 स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर पुलिसकर्मियों की टीम ने 4 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान दो स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधि देखने को मिली। पुलिस ने करीब 13 महिलाओं और युवतियों को रेस्क्यू किया है। स्पा सेंटर में अन्य राज्य से असम और उड़ीसा से बुलाई गई महिलाओं से गैर कानूनी कार्य करवाया जा रहा था। छापा के दौरान मौके से ग्राहकों और महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

स्पा सेंटर के मालिक की संलिप्तता भी इस अवैध कार्य में पाई गई। पुलिस ने जिस्म के दलालों से 13 युवतियों को मुक्त कराया। दो स्पा संचालक और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

युशूफ कुरैसी पुलिस अधीक्षक ने बताया जिले में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद टीम गठित कर शहर के सभी स्पा सेंटरों में एक साथ रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान जिले में संचालित अंजली सुधांशू स्पा सेंटर व 777 स्पा सेंटर में मसाज करने वाली युवतियां व ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। वहीं आपत्तिजनक सामग्रियों को भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले में दो स्पा सेंटर संचालक और व उसके मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक दूसरे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अपने यहां काम करने वाली महिलाओं और युवतियों के फोटो भेजते थे। ग्राहक को जो पसंद आ जाती थी, उसे वह उपलब्ध कराते थे। महिलाओं और युवतियों को मोटी रकम लेकर उनके बताए स्थान पर भी भेजा जाता था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News