अन्य ख़बरे

लोकतंत्र के महापर्व को मतदान कर जनसमूह ने हर्षोल्लास से मनाया

paliwalwani
लोकतंत्र के महापर्व को मतदान कर जनसमूह ने हर्षोल्लास से मनाया
लोकतंत्र के महापर्व को मतदान कर जनसमूह ने हर्षोल्लास से मनाया

गाजियाबाद. (रविंद्र आर्य) उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद, प्रेम पुरी एवं बालू पुरा क्षेत्र वार्ड न.12 के निवासी केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य एवं लेखक,सामाजिक कार्यकर्त्ता रविंद्र आर्य ने मतदान शक्ति केंद्र पर श्री सनातन धर्म कॉलेज में भाजपा को वोट डाला।

 प्रवीण एवं रविंद्र कहते है की लोकतंत्र के पर्व को स्वावलंबन से स्वाभिमान की यात्रा सशक्त नारी, एक समृद्ध समाज हमारी माताओं और बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य मोदी सरकार ने ही किया है, तो इसका श्रेय मोदी सरकार को ही जाता है।

गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक सिर्फ 48.22 प्रतिशत ही वोटिंग हुई जिसमे की गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी थी, लेकिन वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी थी। यहां शाम पांच बजे तक सिर्फ 48.22 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है। अगर विधानसभा वार मतदान की बात की जाए तो लोनी में शाम पांच बजे तक 52.40 प्रतिशत, मुरादनगर में 52.26 प्रतिशत, साहिबाबाद में 41.53 प्रतिशत, गाजियाबाद में 46.23 प्रतिशत और धौलाना में 57.46 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News