अन्य ख़बरे
MARUTI CAR : मात्र 37 हजारमें घर लाये बेहतरीन माइलेज देने वाली Maruti की ये कार
Paliwalwaniज्यादातर लोग कम कीमत ओर ज्यादा माइलेज देने वाली कार को पसंद करते है, ऐसी ही एक कार है, ऑल्टो जो मारुति सुजुकी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह चुकी है। यह कार की शुरुआती कीमत 3.15 लाख है, ओर इस कार में टॉप मॉडल की कीमत 4.82 लाख रुपए है। अगर आपके पास एक कार खरीदने के लिए इतना बजेट नहीं है, तो जानिए आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ कार खरीदने की पूरी जानकारी।
सभी कारों की जानकारी देने वाली वेबसाइट cardekho पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप ऑल्टो का टॉप मॉडल खरीदना चाहते है, तो कंपनी आपको 3.33 लाख रुपए का लोन देगी। आपको इस लोन अमाउंट के पर 37,090 रुपए का डाउन पेमेंट दर्ज करना होगा, इसीके साथ आपको 7,061 रुपए की हर महीने ईएमआई का भुगतान करना होगा। बैंक लोन की रकम पर 9.8 फीसदी ब्याज वसूल करेगा। बैंक ने यह लोन की अवधि 60 महीने तैर की है।
मारुति सुजुकी कंपनी ने यह कार में 796 CC का इंजन दिया है। जो 69 NM का पिक टॉर्क और 48 PS की पावर जनरेट करता है। इसिके साथ ऑल्टो में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया है। माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है की ऑल्टो कार पेट्रोल वेरिएंट में 22.05 किमी/लीटर माइलेज देती है। ओर सीएनजी वेरिएंट में यह कार 31.59 किमी/किलो का माइलेज देती है। ऑल्टो में मारुति सुजुकी कंपनी ने रियर पार्किंग सेंसर, एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जेसे बहुत अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए है।