अन्य ख़बरे
ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न...भाई कहता है, हिंदुओं को साफ कर देंगें : गिरिराज सिंह
paliwalwaniबिहार. गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से बिहार वासियों को सचेत करने की कोशिश की. अपील की कि उनका विरोध जमकर करें.
वजह भी बताई : तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में मत पड़ने हैं. इनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, आरा, सासाराम, काराकाट, नालंदा और जहानाबाद शामिल हैं. आरा और पटना में पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में है.
आखिरी चरण को लेकर सभी पार्टियां संसदीय क्षेत्रों में डेरा डाले बैठी हैं. जिन्ना का जिन्नगिरिराज ने ओवैसी बंधुओं पर जमकर प्रहार किया. उनकी मंशा को लेकर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने तंज कसा. बोले- ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. इनका भाई कहता है कि वह 15 मिनट में देश से हिंदुओं को साफ कर देगा. ओवैसी कभी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में उपस्थित नहीं रहते. ऐसे ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए. वो बोले ये भारत को 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं.