अन्य ख़बरे

खुशखबरी : ग्राहकों को फ्री में मिल रहा ₹2 लाख लाभ ,जानिए कैसे मिलेगा आपको फायदा

Paliwalwani
खुशखबरी : ग्राहकों को फ्री में मिल रहा ₹2 लाख लाभ ,जानिए कैसे मिलेगा आपको फायदा
खुशखबरी : ग्राहकों को फ्री में मिल रहा ₹2 लाख लाभ ,जानिए कैसे मिलेगा आपको फायदा

अगर आपका एकाउंट भी स्टेट बेंक ऑफ़ इण्डिया में है तो यह खबर आपके लिए है। आपने जन धन एकाउंट के बारेमे तो सुना ही होगा। अगर आपका एकाउंट भी स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपको 2 लाख रुँपये का मुफ्त में बिमा कवर मिलेगा। इसके बारेमे हम इस लेख में पूरी जानकारी दे रहे है।

किसको मिलेगा 2 लाख रुपये के बीमे का लाभ?

आपका जन धन एकाउंट स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया में होना चाहिए। इसके साथ साथ आपको Rupay डेबिट कार्ड मिलता है। इस कार्ड के ऊपर 2 लाख का एक्सीडेंटल बिमा कवर मिलता है। Rupay डेबिट कार्ड पर, मृत्यु बिमा, खरीदी पर सुरक्षा कवर और अन्य लाभ भी मिलते है। अगर किसी की मृत्यु होती है और वह व्यक्ति बिमा के लिए योग्य होता है तो यह राशी कानूनी उतराधिकारी को मिल जायेगी।

अपने नार्मल एकाउंट को कैसे ट्रान्सफर करे?

आपको अपने नार्मल एकाउंट को इस योजना के अंतर्गत लाने के लिए विकल्प मिलता है। जन धन एकाउंट में Rupay PMJDY कार्ड मिलता है। इसके अंतर्गत 28 अगस्त 2018 से पहले जिनको कार्ड इस्सू हुआ है उनको 1 लाख का कवर और उसके बाद जिनका कार्ड issue हुआ है उनको 2 लाख का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप आसानी से उठा सकते है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत साल 2014 में करी गई थी| इस योजना के जरुये आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मुख्य बेंकिंग धारा से जोड़नेका प्रयास करा गया था और वह काफी हद तक सफल भी रहा है। जन धन एकाउंट से कई लोगो को सरकारी योजनाओ के पैसे सीधे उनके खाते में पहुच रहे है, जिससे करप्शन काफी कम दिख रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News