नाथद्वारा

मिराज समूह की गौ शाला देख कर कलक्टर हुए प्रफुल्लित

Ayush Paliwal
मिराज समूह की गौ शाला देख कर 
कलक्टर हुए प्रफुल्लित
मिराज समूह की गौ शाला देख कर कलक्टर हुए प्रफुल्लित

नाथद्वारा| निकटवर्ती राबचा गांव स्थित मिराज समूह द्वारा संचालित आदेश गौ शाला का गुरूवार को जिला कलक्टर के.सी.वर्मा ने मौका मुआयना कर गौ सेवा के क्षैत्र में मिराज समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों पर सन्तुष्टि जाहिर कर प्रसन्नता व्यक्त की। जिला कलक्टर के.सी.वर्मा गुरूवार को चिलचिलाती धूप के बीच आदेश गौ शाला पहुंचे जहां मिराज समूह के प्रबन्धक प्रकाश पालीवाल ने उनकी अगवानी की। बाद में कलक्टर ने गौ शाला का पैदल घूम कर अवलोकन किया। इस दौरान कलक्टर ने गाय बछडों के विभिन्न शेड देखे तथा स्वस्थ्य गौमाताओं को देख कर कलक्टर प्रफुल्लित हो उठे। इस बीच पालीवाल ने गौशाला में गौमाताओं के रख रखाव, खान पान सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान गौ शाला परिसर में गायों के गोबर से तैयार कीये जा रहे जैविक खाद का अवलोकन कर गहराई से जानकारी प्राप्त की। पालीवाल ने बताया कि गौ शाला में करीब 1250 गौमाता को रखा गया है तथा समय समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। कलक्टर ने गौ शाला के उच्च स्तर व हष्ट पुष्ट गौेमाताओं को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा मिराज समूह द्वारा गौ सेवा के क्षैत्र में किये जा रहे उल्लेखनिय कार्य पर मुक्त कंठ से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिराज समूह के सी.एम.डी. मदन पालीवाल की सराहना की। इस दौरान सी.एम.डी. ने कलक्टर को बताया कि गौ सेवा के कार्य से उनकों आत्मिक शान्ति का अहसास होता हैं जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इस अवसर पर लक्ष्मण दीवान, गिरीश पालीवाल, प्रवीण भाई, हीरालाल, धीरज, गौ शाला के प्रबन्धक लक्ष्मीकान्त सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News