मध्य प्रदेश

12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी : थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच : एक हेड कांस्टेबल सस्पेंड

sunil paliwal-Anil Bagora
12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी : थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच : एक हेड कांस्टेबल सस्पेंड
12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी : थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच : एक हेड कांस्टेबल सस्पेंड

सागर मप्र में लूट की बड़ी घटना

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी थानांतर्गत लखनादौन झांसी हाइवे पर , 15 अगस्त को  में एक कंटेनर ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर बदमाश ट्रक में लदे एप्पल कंपनी के 12 करोड़ रुपए के मोबाइल लूट ले गए।

ड्राइवर रिपोर्ट लिखाने के लिए बांदरी थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मामला पुलिस महानिरीक्षक (आई जी) श्री प्रमोद वर्मा तक पहुंचा तो वे खुद गुरुवार की रात बांदरी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली ओर एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। वहीं प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। 

हैदराबाद से निकला था कन्टेनर प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल लेकर एक कंटेनर UP 14 PT 0103 हैदराबाद से उत्तर भारत के लिए निकला था। कंटेनर ड्राइवर के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था।लखनादौन के पास एक दूसरे सुरक्षा गार्ड को भी कंटेनर में सवार होना था। लखनादौन के पास कंटेनर में सवार सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के लिए कंटेनर को रुकवाया।

वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने ड्राइवर से मिलवाते हुए कहा कि यह गार्ड भी हम लोगों के साथ चलेगा। इसके बाद दोनों सुरक्षा गाडों के साथ ट्रक ड्राइवर रवाना हुआ। ट्रक ड्राइवर ने नींद आने पर रात में कंटेनर को साइड में खड़ा कर दिया और वह सो गया। साथ ही दोनों सुरक्षा गार्ड भी सो गए। सुबह नींद खुली तो ड्राइवर का हाथ पैर बंधे थे ।

अगले दिन यानी 15 अगस्त को कंटेनर ड्राइवर की नींद खुली तो वह हाइवे पर स्थित बांदरी में था। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। किसी तरीके से ड्राइवर ने अपने हाथ-पैर खोले और जब उसने ट्रक को पीछे जाकर देखा तो उसका गेट खुला हुआ था और मोबाइल गायब थे। कंटेनर में बैठे दोनों सुरक्षा गार्ड गायब मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंटेनर में भरे मोबाइलों में से आधे मोबाइल चोरी हुए हैं। बदमाश कंटेनर में रखे 1600 मोबाइल फोन में से 1200 फोन लेकर फरार हो गए 

कंटेनर ड्राइवर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल बांदरी थाना पहुंचकर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरती। जब मामले की जानकारी आईजी प्रमोद वर्मा को हुई तो वह बांदरी थाना पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News