मध्य प्रदेश

ओंकारेश्वर बांध से अचानक छोड़ा पानी, नदी में फंसे तीस से ज्यादा लोग,,,

Paliwalwani
ओंकारेश्वर बांध से अचानक छोड़ा पानी, नदी में फंसे तीस से ज्यादा लोग,,,
ओंकारेश्वर बांध से अचानक छोड़ा पानी, नदी में फंसे तीस से ज्यादा लोग,,,

ओंकारेश्वर :

ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में रविवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां बांध का पानी एकाएक छोड़ने के कारण नर्मदा नदी (Narmada River) में स्नान कर रहे 30 से ज्यादा लोग डूबने की कगार पर पहुंच गए। कई लोगों ने चट्टानों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हालांकि, तुरंत ही नाविक रेस्क्यू करने के लिए पहुंच गए। नाव और रस्सियों की मदद से नदी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

रविवार होने की वजह से ओंकारेश्वर में काफी भीड़ थी। कई लोग नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 30 से ज्यादा थी। हूटर बजने के बाद बांध से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया और नर्मदा स्नान कर रहे 30 से ज्यादा भक्त फंस गए और डूबने की कगार पर पहुंच गए। इन्हें हूटर बजने का मतलब पता नहीं था। कई लोग चट्टानों पर चढ़े और अपनी जान बचाई, लेकिन सबसे राहत की बात यह रही कि वहां मौजूद नाविकों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया और रस्सियों की मदद से सभी को नाव तक पहुंचा कर सुरक्षित रूप से किनारे पर लेकर आए। मामले में बांध का काम देख रही कंपनी एनएचडीसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News