मध्य प्रदेश
सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम
Paliwalwaniमध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव का रिजल्ट धीरे-धीरे साफ हो रहा है. नतीजों के अनुसार इन चारों राज्यों में से 3 में बीजेपी ने बड़ी जित हासिल की है और तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस ने बढ़त ले रखी है. वहीं चुनाव में बीजेपी को मिलती जीत और कांग्रेस को 3 राज्यों में मिली हार के बाद अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए हार के लिए अपनी ही पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल साइट X पर एक पोस्ट किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पोस्ट कर लिखा – सनातन का “श्राप” ले डूबा.
यही नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस लगातार सनातन धर्म का विरोध कर रही है. हिंदू धर्म के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. जातीय राजनीति को मुद्दा बना रही है जो कि देश को स्वीकार नहीं है. आचार्य प्रमोद ने कहा कि कांग्रेस जब तक सनातन का विरोध करती रहेगी तब तक हारती रहेगी. उन्होंने कहा की सनातन धर्म का विरोध करने से पार्टी डूब गई है. इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है. यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस को हार मिल रही है वहां के प्रभारियों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
#WATCH | On Congress trailing in MP, Rajasthan and Chhattisgarh, party leader Acharya Pramod Krishnam says, "Opposing Sanatan (Dharma) has sunk the party. This country has never accepted caste-based politics...This is the curse of opposing Sanatan (Dharma)." pic.twitter.com/rertLLlzMS
— ANI (@ANI) December 3, 2023