मध्य प्रदेश

धार्मिक वाणी : धूमधाम के साथ मना श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव : पंडित श्री विक्रम जी

paliwalwani.com
धार्मिक वाणी : धूमधाम के साथ मना श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव : पंडित श्री विक्रम जी
धार्मिक वाणी : धूमधाम के साथ मना श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव : पंडित श्री विक्रम जी

सुवासरा । जीव जब परमात्मा की ओर हाथ बढ़ाता है तो उसके सारे बंधन खुल जाते हैं और जब माया की ओर हाथ बङाता है तो माया का बंधन उसे पकड़ लेती है, माया के बंधन में मनुष्य बधं करके रह जाता है, भगवान कृष्ण का जब जन्म हुआ और वसुदेव जी महाराज ने भगवान को लेने के लिए जब अपने हाथ बढ़ाएं तो वसुदेव जी के सारे बंधन ताले टूट गए, द्वारपाल सो गए दरवाजे खुल गए पर जब माया को लेकर के आए तो वसुदेव जी का बंधन हो गया, फिर से ताले में बंद हो गए इसीलिए जीव को परमात्मा की ओर हाथ बनाना चाहिए ताकि जन्म जन्म के बंधन से मुक्त हो सके। उक्त उद्गार सुवासरा तहसील के ग्राम धनवाड़ा में चल रही है संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पंडित श्री विक्रम जी (श्री सुदामा) शामगढ वालों के द्वारा कहा गया। संध्या आरती के समय पंडित विक्रम पुरोहित ने हनुमान मंदिर पर चल रही संगीत में श्रीमद्भागवत कथा में हनुमान जी के खुले होटल के ऊपर 21 बाय 23 फीट के ऊपर लगभग 483 स्क्वायर फीट चद्दर शेड लगाने की घोषणा की यह चद्दर सेट लगभग 50000 की लागत से बन करके तैयार होगा जो की कथा की पूर्णाहुति 25 फरवरी 2021 से पहले बनकर करके तैयार होगा। सभी गांव वालों के द्वारा सुदामा जी का स्वागत किया गया।

धार्मिक वाणी : धूमधाम के साथ मना श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव : पंडित श्री विक्रम जी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News