मध्य प्रदेश

Ratlam Lockdown: रतलाम में शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 दिन तक लाकडाउन

Paliwalwani
Ratlam Lockdown: रतलाम में शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 दिन तक लाकडाउन
Ratlam Lockdown: रतलाम में शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 दिन तक लाकडाउन

रतलाम । रतलाम जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब शहर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 दिन तक टोटल लाकडाउन रहेगा। इस दौरान दूध की घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुवार दोपहर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक महू रोड स्थित नवीन कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से टोटल लाकडाउन रहेगा। इस अवधि के दौरान दूध की घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी। दूधवालों को सुबह छह से दस बजे तक और शाम चार से सात बजे तक घरों पर दूध पहुंचाने की छूट रहेगी। दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, सब्जी विक्रेता चलित रूप से सब्जी विक्रय कर सकेंगे। अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेंगी। सभी शैक्षणिक संस्थाओं स्कूल–कालेज, कोचिंग संस्थानों को भी आगामी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिले में संक्रमण की दर 14 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को 109 मरीज आए थे। पेंडिग रिपोर्ट में 1000 सैंपल अहमदाबाद भेजे गए थे, इसमें 144 रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News