मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने किया श्री चारभुजा नाथ भक्त मंडल के पैदल यात्रियों का स्वागत
Paliwalwaniनीमच : माँ अहिल्या की नगरी से इंदौर से श्री चारभुजा नाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु के तत्वावधान में आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी की पदयात्रा नीमच पहुँचने पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी एवं पैदल यात्रा करने वाले परम भक्तों का माल्यार्पण कर आत्मिक स्वागत किया गया. इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र प्रभारी बाबूलाल नागदा, नीमच तहसील अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अरुण चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा, अनिमेष पंडित, सोनू शर्मा, राहुल जोशी, तुषार नागदा सहित अनेकों सामाजिक बंधुओं ने मिलकर आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के मनोहरी दर्शन कर आनंदित माहौल में देश और समाज की खुशहाली की कामना करते हुए पैदल यित्रओं को शुभकामनाएं दी.