Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच की बैठक 8 जून को

05 June 2022 01:28 PM गणेश सोनी
प्रदेश,राष्ट्रीय,हमारे,विवाह,अध्यक्ष,होगी,बताया,रूपरेखा,विस्तार,होगा,माध्यम,जिससे,गणेश,सोनी✍️,स्वर्णकार,national,swarnakar,marriage,forum,meeting,june,8

मध्य प्रदेश : (गणेश सोनी...✍️) राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच की बैठक 8 जून 2022 को प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश सोनी की अध्यक्षता में गंजबासौदा में आयोजित होगी. बैठक में प्रदेश के सभी पदधिकारी, नारीशक्ति शामिल होगी. मध्य प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती निकिता सोनी ने पालीवाल वाणी को बताया राष्ट्रीय सरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, श्री राजकुमार सोनी आए हुए, सभी सम्मानित सदस्य को मंच के विषय में आगे की रूपरेखा के विषय में विस्तार से बताया जाएगा. अगला कार्यक्रम का विस्तार कैसा और क्या होगा. मंच के माध्यम से मंडे को आगे बढ़ाने के लिए हमें क्या प्रयास करना  होगा. जिससे हम अपने मंच के माध्यम से समाज सेवा के लिए क्या कर सकते हैं. उसकी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन समाज के होनहार बच्चे तथा नगर पालिका, नगर निगम, गांव पंचायत में हमारे समाज की क्या भूमिका होगी और हमारे समाज के जो लोग चुनाव लड़ेंगे उनके लिए हम मैदानी स्तर पर अपनी पूरी ताकत से संभावित उम्मीद्ववार को विजय बनाने में कोई कसर पीछे नहीं छोड़गे. जिससे हमारे समाज की महिला और पुरुष अपना वजूद बना सके और उनकी कैसे और किस स्तर पर मदद की जाए, जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मीटिंग में विचार रखे जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News