मध्य प्रदेश
मिलिट्री वाहन, बस और कार आपस में भिड़ी : हादसे में 4 जनों की मौत
paliwalwaniभोपाल. मध्यप्रदेश राजगढ़ में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिएन सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है. ताजा मामला राजगढ़ का है, जहां सड़क हादसे में एक सैनिक, वाहन चालक समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार भोपाल ब्यावरा हाइवे पर राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में एक्सिस बैंक के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया. मिलिट्री वाहन एक यात्री बस और स्कार्पियो कार आपस में भिड़ गई. इस भिड़ंत में एक सैनिक सहित च लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस के साथ आस पास के ग्रामीण घायलों की मदद कर रहे है. सूत्रों के अनुसार एक सैनिक, बस चालक सहित एक यात्री सहित 4 लोगों की मौत हो गई है.