मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: तेल की बढ़ती कीमतों पर ऊर्जा मंत्री का विवादित बयान, बोले- गरीब के हित में लग रहा

Paliwalwani
मध्यप्रदेश: तेल की बढ़ती कीमतों पर ऊर्जा मंत्री का विवादित बयान, बोले- गरीब के हित में लग रहा
मध्यप्रदेश: तेल की बढ़ती कीमतों पर ऊर्जा मंत्री का विवादित बयान, बोले- गरीब के हित में लग रहा

देश में तेल की कीमतें अब आसमान छूने लगी हैं। इधर तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने विवादित बयान दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि क्या हम साइकिल से सब्जी मंडी जाते हैं? इससे हम स्वस्थ रहेंगे और प्रदूषण भी कम होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि ये बात सच है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन इससे मिलने वाले पैसे गरीब के हित के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आखिर पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल कौन करता है? अगर हम सब्जी मंडी जाते हैं तो साइकिल चलाते हैं क्या? हमारे लिए पेट्रोल और डीजल जरूरी है या फिर स्वास्थ्य। 

उन्होंने आगे कहा कि ये बात मैं सिर्फ आम नागरिकों के लिए नहीं कह रहा हूं बल्कि अपने लिए भी कह रहा हूं। आप मेरी 30 दिनों की डायरी उठाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैं कितने दिन गाड़ी से चलता हूं और कितने दिन साइकिल से चलता हूं। शिवराज सिंह चौहान सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि देश में महंगाई है।

उन्होंने आगे कहा कि ये पेट्रोल और डीजल के पैसे किसी नेता के घर नहीं जा रहे हैं, बल्कि इस देश के गरीब लोगों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। ये पैसा उन लोगों को मिल रहा है, जो कोरोना काल में काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को दीवाली तक मुफ्त राशन की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने कैबिनेट मंत्रियों को भी साइकिल से जाने की सलाह देंगे तो उस पर उन्होंने कहा कि मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं लेकिन दूसरों को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकता।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News