मध्य प्रदेश
लव जिहाद पर हाईवोल्टेज ड्रामा: हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, पीछे से पहुंचे हिंदू संगठन, और फिर..?
Pushplata
MP Love Jihad Case: मध्यप्रदेश की राजधानी में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। इस मामले में एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़की कोर्ट मैरिज करने के इरादे से भोपाल कोर्ट पहुंचे, लेकिन हिंदू संगठनों ने इसकी भनक लगते ही युवक को कोर्ट परिसर में ही पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक की पिटाई होते हुए देखा जा सकता है।
क्या है मामला?
मामला भोपाल कोर्ट का है, जहां एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़की कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचे। युवक नरसिंहपुर का रहने वाला है और वह युवती से शादी करने के लिए भोपाल आया था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की प्रोसेस शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हो गई। संगठन के कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर में पहुंच गए और युवक से बहस करने लगे।
हिंदू संगठनों ने युवक को बताया लवजिहाद का आरोपी
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक से उसके इरादों के बारे में सवाल किए और उसे लव जिहाद का आरोपी बताया। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोर्ट परिसर के अंदर हिंदू संगठन के लोग युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या है लव जिहाद का मतलब?
लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है – लव और जिहाद। लव अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ प्रेम, इश्क या मोहब्बत होता है। वहीं, जिहाद अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष या प्रयास करना होता है।
लव जिहाद का अर्थ यह माना जाता है कि जब किसी विशेष धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर, किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिए उनका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करता है, तो इस प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है।
हिंदू संगठन ने दर्ज कराई शिकायत
संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष, चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि, मुस्लिम युवक, बहलाफुसलाकर हिंदू लड़की को भोपाल लाया था। लड़के के फोन में कई हिंदू लड़की की तस्वीरें और नंबर भी मिले हैं। उसने लड़की पर दबाव बनाया और फिर कोर्ट मैरिज करने के लिए मनाया। हिन्दू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि शहजाद अहमद पर रेप और लव जिहाद की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।
लड़की बोली- मैं उससे प्यार करती हूं
उधर लड़की ने इस पूरे मामले में लड़के के पक्ष में बयान दिया है। लड़की का कहना है कि, मैं उस लड़के को चाहती हूं, इसलिए उससे शादी करने के लिए भोपाल आई थी, लड़के ने मुझे जरा भी डराया या धमकाया नहीं है, मैं अपनी मर्जी से यहां आई हूं। लड़की के मुताबिक, दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में हैं।
बयान दर्ज होने के बाद लेंगे एक्शन-ACP
इस पूरे मामले में एसीपी अक्षय चौधरी का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, फिलहाल हमने दोनों को पुलिस की कस्टडी में रखा है। युवती जो भी स्टेटमेंट देगी, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।