मध्य प्रदेश
गौरव दिवस पर मंच पर डांसर्स ने लगाए जमकर ठुमके : पूर्व मंत्री और विधायक थे अतिथि
Paliwalwaniहटा :
दमोह जिले की हटा विधानसभा में गौरव दिवस पर मंच पर डांसर्स ने जमकर ठुमके लगाए, जबकि यहां पर देशभक्ति की प्रस्तुति होनी थी। कार्यक्रम में हटा क्षेत्र के विधायक पीएल तंतवाय और पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया शामिल हुए। अब नगर पंचायत के सीएमओ कह रहे हैं कि देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति होनी थी, लेकिन मिस्टेक हो गई।
मामला नगर पंचायत पटेरा का है। यहां 4 मार्च 2023 को गौरव दिवस का आयोजन हुआ। स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। फिर देर रात तक फिल्मी गानों पर मंच पर डांस चलता रहा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। अब अतिथि कह रहे हैं कि उनके जाने के बाद डांस शुरू हुआ।
नगर पंचायत पथरिया के सीएमओ संतोष सैनी ने कहा कि मिस्टेक हो गई। यह मध्यप्रदेश शासन का कार्यक्रम था, जिसमें क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना है। अब तो कार्यक्रम हो चुका है। उन्होंने बताया डांस करने वाली जबलपुर की ऑर्केस्ट्रा है, जिसे यहां पर बुलाया गया था। उन्हें कितना पैसा दिया गया, इस बारे में पता करना पड़ेगा।
मंच पर लगे फ्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का फोटो लगा हुआ है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के विधायक का फोटो भी लगा है।